भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी की शानदार शुरूआत की और भारत ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट ही वही जगह है जहाँ पाकिस्तान को हारने के लिए सबूत नहीं देना पड़ेगा। साथ ही पाकिस्तान ने यह मौका फिर से गवां दिया।
अफरीदी ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की रणनीति को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा कि सरफराज ने टॉस जीता, जो उस मौसम में काफी अहम था। बारिश की स्थिति में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है। अफरीदी ने हार के लिए पूरी तरह से सरफराज की रणनीति को दोषी ठहराया। साथ ही उन्होंने टीम की बेकार फील्डिंग की भी आलोचना की।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत की तारीफ करते हुए कहा की भारतीय टीम अपने पहले ही मैच में खिताब के प्रबल दावेदार की तरह खेली। अफरीदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन ने भारत से मैच का मजा किरकिरा कर दिया।
शाहिद अफरीदी ने आईसीसी के लिए गए अपने कॉलम में ये राय जाहिर की। उन्होंने लिखा कि भारत-पाक मैच में कोई रोमांच नहीं था। वह इसका कारण पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन को मानते हैं।
अफरीदी ने कहा, ‘भारत ने प्रबल दावेदार के रूप में खेलना शुरू किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पूरे मैच में भी उसी तरह से खेला। टीम ने आसानी से घुटने टेक दिए थे।