सूची

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि युवराज की पाकिस्तान के खिलाफ धुआंधार बैंटिग के दौरान वह अपने आपको ‘क्लब बल्लेबाज’ की तरह महसूस कर रहे थे। युवराज सिंह ने 32 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं कप्तान कोहली ने भी 68 गेंदों पर 81 रन बनाए।

कोहली ने मैच के बाद के प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि, ‘जब मैं रन नहीं कर पा रहा था, तब युवी ने दबाव डाला। जिस तरह से वह गेंद को मार रहा था, मुझे उसके सामने एक क्लब बल्लेबाज जैसा लगा।’ कोहली ने कहा कि हमें सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा करने के लिए फील्डिंग पर जोर देने की जरूरत है। हमें आगे इससे बेहतर प्रदर्शन करना है।

बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा, ‘शिखर और रोहित ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। पिछली बार हम जब यहां जीते थे तो सलामी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी। रोहित ने कुछ समय लिया लेकिन वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल से बहुत अलग है। उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में वह बेहतर खेल पाएंगे।’