बांग्लादेश

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आज बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंटन ओवल में मैच खेला जायेगा। यह मैच भारतीय समयनुसार 6 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश एक- दूसरे से वनडे में अप्रैल 2011 के बाद नहीं भिड़े हैं। साल 2015 में दोनों की विश्व कप वाला मैच पानी के कारण धुल गया था। बांग्लादेश को जहां इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच बारिश से धुल गया।

पिछले मैच में बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने शानदार शतक लगाते हुए मुशिफिकुर रहीम के साथ अच्छी साझेदारी निभाई थी। पिछले मैच में मुशिफिकुर रहीम ने 72 गेंदों में 79 रन ठोके थे। लेकिन सौम्य सरकार, इमरुल काएस व अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके गेंदबाज खासे महंगे साबित हुए थे। हालांकि, जोश हेजलवुड ने मध्यक्रम और निचले क्रम को खासा परेशान किया था और कुल 6 विकेट झटके।

बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम में एडम जंपा को शामिल कर सकती है। वह साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, एरन फिंच, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, पैट कमिंस, जोश हेजलेवुड।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस/सब्बीर रहमान, मुशफिकर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मोसद्दीक हुसैन, मेहेंदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।