चैंपियंस ट्रॉफी-2017 ने अपने चिर प्रतिध्वंधि पाकिस्तान को हराकर एक बेहतरीन शुरुआत की। भारत ने पाक को 124 रनों से पराजित किया। इस मैच में कई रिकार्ड्स भी बने तो जानिए उन रिकार्ड्स के बारे में —
1) इस मैच में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया जो भारत का एक रिकॉर्ड है। दुसरे नंबर पर 98 रनों से भारत ने केन्या को 2004 में हराया था।
2) चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हेड टू मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का हिसाब बराबर हो गया। देखें
2004 : पाक 3 विकेट से जीता
2009 : पाक 54 रनों से जीता
2013 : भारत 8 विकेट से जीता
2017 : भारत 124 रनों से जीता
3) भारत-पाक का मैच देखने एजबेस्टन में आए रिकॉर्ड दर्शक।
4) यह ऐसा तीसरा मौका रहा, जह टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने 50 रन से ज्यादा के स्कोर बनाए। इससे पहले दोनों बार इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले (2007) और इंदौर (2006) में ये कारनामा हुआ था।
5) युवराज ने 29 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह सबसे तेज अर्धशतक है।