शनिवार रात लंदन ब्रिज पर एक बेकाबू वैन ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही लंदन पुलिस भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गई। इसके बाद से ही लंदन ब्रिज बंद कर दिया गया है। इस घटना को लंदन पुलिस ने आतंकवादी घटना करार दिया है।
यहां से करीब 200 किमी दूर बर्मिंगम में होने वाले बहुप्रतिक्षित भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी चिंताएं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम बर्मिंगम के अपने होटल में पूरी तरह सुरक्षित है। बर्मिंगम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रोफी में भारत-पाकिस्तान का मेगा मुकाबला तय समयानुसार ही होगा। आतंकी हमले का असर चैंपियंस ट्रोफी में भारत-पाकिस्तान मैच के आयोजन स्थल बर्मिंगम पर भी पड़ा है।
बर्मिंगम में भी पुलिस ने सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि लंदन आतंकी हमले का कोई असर बर्मिंगम के मैच पर नहीं पड़ेगा।
Rumours suggesting there is an incident on Broad Street are false. Surrounding roads have been closed to ensure public safety. pic.twitter.com/fPfvPoVBeS
— Birmingham Updates (@BhamUpdates) June 3, 2017
इससे पहले मैनचेस्टर में 22 मई को भी एक आतंकी हमला हो चुका है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस हमले को लेकर दुख जताया था। साथ ही विराट ने कहा था कि वह इस हमले की वजह से इंग्लैंड में होने वाले चैंपियंस ट्रोफी के मैचों को लेकर नर्वस नहीं हैं। हालांकि बीसीसीआई ने तब भी अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर ICC से चिंता जाहिर की थी।