कल चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के खेले गए मैच तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 96 रन से हरा दिया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 299 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 203 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए कप्तानऔर निरोशन डिकवेला ने 41 रन की इनिंग खेली। साउथ अफ्रीका के लिए 4 विकेट लेने वाले इमरान ताहिर मैन ऑफ द मैच चुने गए।
श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला (41), उपुल थरंगा ने 57, कुसल परेरा ने 44*, कुसल मेंडिस (11), चांडीमल ने 12 रनो की पारी खेली। साउथ अफ्रीकी की तरफ से इमरान ताहिर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीकी की तरफ से क्विंटन डिकॉक (23) फाफ डुप्लेसी ने अर्धशतक लगाते हुए 75 की। हाशिम आमला ने 103 रन बनाये। एबी डिविलियर्स (4) और डेविड मिलर (18) सस्ते में आउट हो गए। क्रिस मॉरिस (20) और डुमिनी ने 38 रनो की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से प्रदीप ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स (कप्तान), जेपी ड्युमिनी, मिलर, क्रिस मौरिस, पार्नेल, रबाडा, मोर्कल, ताहिर
श्रीलंका: उपुल थरंगा, डिकवाला, कुशल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुशल परेरा, चमारा कापूगेदरा, एसला गुणरत्ने, सेकुगे प्रसन्ना, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, लसिथ मंलिगा