उत्तर प्रदेश की सरिता सिंह ने 21वीं फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा में 65 . 25 मीटर के नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया है।
गुंजन सिंह 61.95 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे और निधि कुमार (57 . 99 मीटर) तीसरे स्थान पर रहीं। सरिता ने मंजू बाला का 2014 का 62.74 मीटर का रिकार्ड भी तोड़ा।
महिलाओं की शाटपुट में राष्ट्रीय रिकार्डधारी पंजाब की मनप्रीत कौर ने 17.04 मीटर का फासला नापकर 1997 का हरबंस कौर का 16.94 मीटर का रिकार्ड तोड़ा।
केरल की आर अनु ने महिलाओं की 400 मीटर बाधादौड़ में 15 साल पुराना टूर्नामेंट का रिकार्ड तोड़ा। उसने 57.39 सेकंड का समय निकाला जबकि पिछला रिकार्ड एस ओरम के नाम था जो उसने 2002 में चेन्नई में बनाया था।