कानपुर : लाल इमली में बीते माह वेतन और अवकाश नकदीकरण के मुद्दे पर पांच कर्मचारियों द्वारा आमरण अनशन के बाद पुलिस और प्रशासन की उपस्थिति में लाल इमली प्रबंधन के साथ समझौता हुआ था। उसी समझौते के मुताबिक पहले चरण में कर्मचारियों को तीन माह का अवकाश नकदीकरण का पैसा पांच जून से दिया जाएगा।
बीआइसी के प्रबंधक (प्रशासन) एसके उपाध्याय ने शुक्रवार को मिल गेट पर नोटिस चस्पा कर इसकी सूचना दी। नोटिस के मुताबिक लंबित वेतन भुगतान से संबंधित धनराशि मंत्रालय से मिलने में विलंब हो रहा है, जिसके कारण तत्काल वेतन भुगतान होना असंभव है। नोटिस में आगे लिखा गया है कि इस स्थितियों में प्रबंध तंत्र ने यह निर्णय लिया है कि तीन वर्षो का लंबित अर्जित अवकाश का नकदीकरण (वर्ष 2013 से 2015 तक) का भुगतान पांच जून से किया जाएगा।
लाल इमली कर्मचारी संघ के संरक्षक आशीष पांडेय, अध्यक्ष, कमलेश शर्मा, अजय सिंह, हीरा सिंह आदि ने इसे मजदूरों के संघर्ष की जीत बताया है। सूती मिल मजदूर यूनियन के संयोजक राजू ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह, बीएम ठाकुर आदि ने भी कहा है कि यह सब मजदूर एकता और गुरुवार को प्रबंधक प्रशासन के घेराव के कारण ही संभव हुआ है।