सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कहा था कि रिजल्ट शनिवार, 3 जून को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे। लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।
रिजल्ट के इंतजार में बैठे लोग इस बात से बहुत नाराज हैं। ट्विटर पर माता-पिता से लेकर बच्चों ने भी अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी है।
Will the 10th CBSE results be announced in this decade? My relatives are eagerly waiting for my results.#CbseResults2017#CBSE
— Sahaana Rajkumar (@sahatheduke) June 2, 2017
After "katappa ne bahubali ko kyun maara?".. next biggest question is "when class X result will be declared?"#class10results#CBSEResult
— Somesh Saurabh (@somesh_saurabh) June 3, 2017
गौरतलब है कि पहले ये खबरें आ रही थीं कि रिजल्ट 31 मई को जारी किया जा सकता है। इससे पहले सीबीएसई के एक सूत्र ने कहा था, ‘रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।’
आपको बता दें कि इस साल 12वीं के कुल 19 लाख 85 हजार 397 छात्रों ने परीक्षा दी हैं। इस साल पिछले साल के मुकाबले 2.82 फीसदी अधिक छात्र 12वीं परीक्षा में शामिल हुए हैं। देशभर में 12वीं की परीक्षा के लिए 10678 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
इन वेबसाइट्स पर भी आप रिजल्ट देख सकते हैं-
results.nic.in
cbseresults.nic.in
cbse.nic.in
स्टूडेंट्स NIC और MTNL के इन फोन नंबर्स के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं। IVRS के जरिए रिजल्ट देखा जा सकेगा।
National Informatics Centre: 011 – 24300699
MTNL: 011 -28127030ऐसे चेक करें रिजल्ट-
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– Secondary School Examination (Class X) Results 2017 लिंक पर क्लिक करें।
– रोल नंबर डालें।
– सब्मिट करें। आपके स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा।
– प्रिंटआउट लेकर रख लें।