चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का आगाज 4 जून को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के बर्मिंघम में रविवार को होगा जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब खबर आ रही है कि सचिन तेंदुलकर हिंदी कमेंट्री कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि सचिन स्टार स्पोर्ट्स पैनल के हिस्सा होंगे। सूत्रों के अनुसार सचिन हिंदी कॉमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे।
सचिन अपनी मूवी ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स में डेब्यू के बाद अब वह स्पोर्ट्स चैनल पर बतौर कमेंटेटर डेब्यू करने को तैयार हैं। कॉमेंट्री में उतरना क्रिकेट फैंस के लिए सरप्राइज पैकेज होगा। हाल ही में सचिन तेंदुलकर की बायोपिक ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ धमाल मचा चुकी है। 26 मई को रिलीज हुई सचिन की फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है।
चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है और बस सको इंतजार है 4 जून का। भारत और पाकिस्तान के इस मैच में अब बस 1 दिन बचा है। लेकिन इस खबर आ रही है जिसे सुनकर क्रिकेट प्रेमी निराश हो सकते हैं। यूनाइटेड किंगडम सरकार की विश्वसनीय मौसम वेबसाइट ने बर्मिंघम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश हो सकती है।