तेनालीरमन

सीरियल ‘नामकरण’ की ‘आयशा’ जल्द ही ‘सब टीवी’ के नए शो में मां काली के रूप में नज़र आएंगी। ‘सब टीवी’ पर जल्द ही ‘तेनालीरमन’ शो शुरू होने जा रहा है, जो 16वीं सदी के प्रसिद्ध कवि माने जाने वाले तेनालीराम पर आधारित है।

तेनालीरमन राजा कृष्णदेवराय के दरबार में कवि थे। कहा जाता है कि तेनालीराम ने मां काली की ख़ूब उपासना की थी। डेली सोप्स से कुछ हटकर रोल्स करने वाली बरखा काली मां के रूप में नज़र आएंगी।

इस शो में प्रियम्बदा कांत और कृष्ण भारद्वाज लीड रोल में हैं। बरखा बिष्ट पहले भी पौराणिक शो कर चुकी हैं, वो सोनी टीवी के शो संकट मोचन महाबली हनुमान में भी नज़र आई थी। इस शो में भी ख़ूबसूरत एक्ट्रेस बरखा का महत्वपूर्ण रोल है।