चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ अपना अभियान का आगाज किया था। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि, ‘स्कैन में पुष्टि हुई है कि क्रिस वोक्स को गुरूवार को खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई। जिसके बाद वोक्स चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के आगामी मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे। वोक्स की जगह टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में किस खिलाड़ी को चुना जाता है इसकी जानकारी कुछ दिनों में दी जाएगी।’
BREAKING: @englandcricket's @chriswoakes to miss rest of @TheICCCT17 with a side strain. #SSNHQ pic.twitter.com/KvndcbDesF
— Sky Sports News HQ (@SkySportsNewsHQ) June 2, 2017
बता दें कि वोक्स कल बांग्लादेश के खिलाफ केवल दो ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। इंग्लैंड ने इस मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। वोक्स एक तेज गेंदबाज के अलावा निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। वनडे में उन्होंने 63 मैचों में 89 विकेट हासिल करने के अलावा 25 के औसत से 800 रन बनाए हैं।