ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ आज (2 जून) 28 साल के हो गए। चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी। उनकी गर्लफ्रेंड पर होंगी, जो हर बड़े टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ होती हैं।
स्टीव स्मिथ 2011 से एक लॉ स्टूडेंट को डेट कर रहे हैं। 25 साल की डैनियले विलिस सिडनी के मैकायर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं। डैनियले खुद तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेती रही हैं। साथ ही वह वाटर पोलो भी खेलती हैं। स्मिथ और डैनियले की पहली मुलाकात सिडनी के एक बार में हुई थी। जहां स्मिथ बिग बैश लीग के पहले सीजन को सेलिब्रेट करने पहुंचे थे और इसके बाद से दोनों का एक-दूसरे से मिलने का सिलसिल शुरू हो गया। दोनों खास कर टेनिस मुकाबले देखने के लिए साथ होते हैं।
जब यह खबर फैली की स्टीव का डैनियले संग एंगेजमेंट हो गया है। जनवरी 2017 में एलन बोर्डर मेडल समारोह में पहुंची इस जोड़ी को देख तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई थी। दरअसल, डैनियले ब्ल्यू कारपेट पर व्हाइट गाउन में स्टीव के साथ थीं और उनके बाएं हाथ के रिंग फिंगर में डायमंड रिंग थी। बाद में डैनियले ने कहा कि ये रिंग तो उन्होंने अच्छी दिखने के लिए उधार लिया है।
एक किस्सा और और जब फरवरी 2017 में टेस्ट सीरीज खेलने भारत आए स्टीव स्मिथ के साथ उनकी गर्लफ्रेंड डैनियले विलिस भी थीं। इस दौरान डैनियले की वह तस्वीर वायरल हो हुई थी, जिसमें स्टीव स्मिथ की मौजूदगी में वह विराट कोहली की तरफ बड़े प्यार से देख रही हैं। डैनियले की आंखें कोहली पर से हट ही नहीं रही थीं उस वायरल तस्वीर में डैनियले की आंखें कोहली पर से हट ही नहीं रही थीं और वो उन्हें देखकर लगातार मुस्कुरा रही थीं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर जमकर कमेंट्स आए थे और लोगों ने स्मिथ को कोहली से संभलकर रहने की हिदायत दी थी।