शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का माना जाता है, यदि आप भी अपनी जिंदगी में आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं, तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए बहुत खास हो सकती है।
जिस भी शख्स पर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है, उसके जीवन में कभी धन संबंधी परेशानी नहीं आती, यदि आप भी मां की कृपा पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सरल उपायों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
उपाय-
1.) सुबह मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर सफेद कमल का फूल और सफेद मिठाई अर्पित करें, ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है।
2.) मां लक्ष्मी की आराधना करते समय पूजा की थाली में चांदी के सिक्के रखें, पूजा करने के बाद इन सिक्कों को तिजोरी में रखें, ऐसा करने से आपकी तिजोरी सदैव भरी रहेगी।
3.) मेहनत करने के बाद भी आर्थिक तंगी से छुटकारा नहीं मिल रहा है, तो आज शुक्रवार के दिन पीपल के 5 पत्तों को पीले चंदन से रंग लगाकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
4.) सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद मां लक्ष्मी के चरणों में श्रीयंत्र रख पूजन करें, ऐसा करने से धन संबंधी परेशानी से छुटकारा मिलता है।
5.) शुक्रवार की शाम इस बात का खास ध्यान रखें कि घर की उत्तर-पूर्व दिशा में गाय के शुद्ध घी में केसर डालकर दीपक प्रज्वलित करें, ऐसा करने से रूका हुआ धन आने के योग बनते हैं।