आज से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला ग्रुप ए में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में जो रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश पर आसान जीत दर्ज कर ली।

बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 305 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 47.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 308 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने तीसरे ही ओवर में 6 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया। कप्तान मुर्तजा ने जेसन रॉय को महज 1 रन के स्कोर पर मुस्तिफिजुर रहमान के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

हेल्स और रूट ने संभली पारी-
पहला विकेट गिर जाने के बाद इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और जो रूट ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स अर्धशतक ठोक चुके थे और शतक के करीब पहुंच रहे थे, लेकिन सब्बीर रहमान ने दोनों की साझेदारी पर लगाम लगा दी।

165 रनों के स्कोर पर एलेक्स हेल्स को रहमान ने सब फील्डर इस्लाम के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। 86 गेंदों पर हेल्स ने 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रनों की पारी खेली। हेल्स के आउट होने के बाद जो रूट नहीं थमे और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहे। इस बीच शानदार पारी खेलते हुए रूट ने शतक भी लगा दिया।

आखिर में रूट और कप्तान इयोन मॉर्गन ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। इस मैच में रूट ने 129 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 133 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान मॉर्गन ने 61 गेंदों पर पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश-
तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल केयस, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, महमदुल्लाह, मोसद्दीक हुसैन सिकत, मुर्तजा (कप्तान), मुस्तिफिजुर रहमान और रूबेल हुसैन

इंग्लैंड-
जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, जेक बॉल, लियम प्लंकेट, क्रिस वोक्स और मार्क वुड