कार्तिक

भारतीय टीम के विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक आज 32 साल के हो गए हैं। दिनेश कार्तिक को चैंपियन्स ट्रॉफी में चोटिल मनीष पांडे की जगह शामिल किया गया है। दिनेश कार्तिक ने चैंपियन्स ट्रॉफी के दूसरे वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 77 बॉल पर 94 रन की पारी खेली थी।

पर्सनल लाइफ
कार्तिक की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल रही है। उन्हें अपने ही टीम के खिलाड़ी मुरली विजय से धोखा मिला था। साल 2007 में कार्तिक की शादी बचपन की दोस्त निकिता से हुई। साल 2012 में आईपीएल-5 के दौरान कार्तिक और निकिता साथ थे। इसी वक्त मुरली विजय की पहचान दिनेश कार्तिक की वाइफ से हुई।इसके बाद निकिता का अफेयर गुपचुप तरीके से मुरली विजय से हो गया। फिर दोनों एक-दूसरे से मिलने भी लगे। दिनेश को जैसे ही अपनी वाइफ और मुरली विजय के अफेयर का पता चला, उन्होंने अपनी वाइफ को तलाक दे दिया। तलाक के वक्त निकिता प्रेग्नेंट थीं। तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली।

इंटरनेश्नल स्क्वैश प्लेयर दीपिका से की शादी
इसके बाद कार्तिक के जीवन में इंटरनेश्नल स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल आईं। दिनेश कार्तिक और दीपिका की मुलाकात 2013 में हुई थी। इसके बाद दोनों ने बहुत ही जल्दी सगाई कर ली, लेकिन इसका खुलासा नहीं किया। अक्टूबर 2014 में एक इवेंट के दौरान दोनों ने कहा कि वह 2015 में शादी कर सकते हैं। कार्तिक ने दीपिका से दो साल तके अफेयर के बाद अगस्त 2015 में शादी की। दीपिका क्रिश्चियन हैं और दिनेश कार्तिक हिंदू हैं।
दोनों ने 18 अगस्त 2015 को पहले क्रिश्चियन रीतिरिवाज और फिर 20 अगस्त को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की।

दिनेश कार्तिक ने अब तक 23 टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाए। वनडे में कार्तिक ने 71 मैचों में 1313 रन बनाए हैं।