कंपनी अपने अपने एंड्रॉयड फोन नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 को मोबाइल स्मार्टफोन्स को 13 जून को भारत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि नोकिया ने इन मोबाइलों को वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि कंपनी ने अपना 3310 फीचर फोन भारत में लॉन्च किया था जो अब सेल के लिए बाजार में उपलब्ध है, जिसकी कीमत भी 3310 रुपये ही है।
कंपनी की तरफ से आठ जून को आधिकारिक इनवाइट भेजे जा सकते हैं। कंपनी ने लॉन्च की तारीख तय कर ली है। कंपनी जल्द ही मीडिया हाउसों को इसके लॉन्च के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर देगी।
नोकिया 6 स्पेसिफिकेशन: नोकिया 6 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिस पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसमें 4GB की रैम दी गई है। यह फोन गूगल के एंड्रायड नूगा 7.0 पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3000mAH की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी गई है। नोकिया 6 के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नोकिया 5 स्पेसिफिकेशन: नोकिया 5 में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में 2GB की रैम दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया 5 में 3000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह नूगा 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह ब्लू, कॉपर, ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा।
नोकिया 3 स्पेसिफिकेशन: नोकिया 3 में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन क्वाडकोर मीडिया टेक MT6737 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 2GB की रैम दी गई है। नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। पॉवर बैकअप के लिए फोन में 2650 mAh की बैटरी दी गई है।