मैड्रिड
Indian Prime Minister Narendra Modi, left, speaks with Spanish Premier Mariano Rajoy before a meeting at the Moncloa Palace in Madrid, Spain, Wednesday May 31, 2017. Narendra Modi is on an official visit to Spain. (AP Photo/Francisco Seco)

vcप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे को लगातार आगे बढ़ाते जा रहे हैं। पीएम मोदी अपने दूसरे पड़ाव पर बुधवार को स्पेन पहुंचे थे। राजधानी मैड्रीड में पीएम मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति मैरिएनो रैजॉय से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने मोनक्लोआ पैलेस के गार्डन में साथ टहले।

दोनों के बीच भारत और स्पेन के आपसी रिश्तों की मजबूती को लेकर बातचीत हुई। पिछले तीन दशक में स्पेन जाने वाले पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। आखिरी बार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने 1988 में स्पेन का दौरा किया था।

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में पीएम मोदी की दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिली हैं। पीएम जब एयरपोर्ट से होटल इंटरकंटिनेंटल पहुंचे तो वहां पहले से भारतीय मूल के लोग मौजूद थे। पीएम के यहां पहुंचते ही ये लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। पीएम ने इन्हें निराश नहीं किया और सुरक्षा घेरा तोड़ कर उनसे मिलने जा पहुंचे।

पीएम मोदी के स्पेन दौरे में भारत और स्पेन के बीच सात अहम समझौतों पर दस्तखत हुए हैं। इनमें साइबर सुरक्षा, ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन यानी अंग प्रत्यारोपण, टेक्निकल सहयोग, सिविल एविएशन और अक्षय उर्जा शामिल है। पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और न्यू इंडिया का सपना सच करने के लिए स्पेन के सहयोग को जरूरी बताया।