7

आज से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत है। जिसका पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा। टूर्नामेंट के दौरान हाई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। जिसमें ड्रोन कैमरे के अलावा बल्ले में माइक्रोचिप भी लगी होगी। ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल पिच की रिपोर्ट और उसे समझने के अलावा ग्राउंड पर बारीकी से नजर रखने में मदद मिलेगी।

यह पहली बार होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में इस तरह के बल्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच से होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बल्लेबाजों के बल्ले में जो चिप होगी, उससे उनके रिएक्शन टाइम को नोट किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो हर टीम के 3 बल्लेबाज इस प्रकार के बल्ले का इस्तेमाल करेंगे। अभी तक इस प्रकार का बैट सिर्फ बेसबॉल में इस्तेमाल किया जाता था। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स इस बल्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस बल्ले के जरिये बल्लेबाजों का डाटा रिकॉर्ड किया जाएगा, जिससे बल्लेबाजों की मूवमेंट, शॉट का तरीका और रफ्तार पर नजर रखी जाएगी।