आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा की पिटाई कर दी है। उन्होंने AAP संयोजक केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर दिल्ली सरकार की मुश्किलें खड़ी की थी।
इस घटना के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि, ‘मैं केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर बोलना चाहते थे, मगर बोलने का मौका नहीं दिया गया। जब मैंने यह बात कहनी चाही, तो विधानसभा मे मदन लाल और जरनैल सिंह ने मुझे मारा-पीटा। कपिल मिश्रा ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब सदन मे 4-5 विधायक मुझे मारा है।”
पूर्व बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इशारे पर आप विधायकों ने मुझे पीटा है। देखें विधानसभा का वीडियो
#WATCH Kapil Mishra marshalled out of Delhi Assembly after a scuffle broke between him and other Aam Aadmi Party MLAs pic.twitter.com/fCprHosxhr
— ANI (@ANI_news) May 31, 2017
इस घटना को देखकर सतेंद्र जैन और केजरीवाल सदन में हँस रहे थे। उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल के किसी गुंडे से नहीं डरते हैं। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्टी के चार-पांच विधायकों ने उन पर हाथ उठाया।
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मेरे साथ हाथापाई की गई। केजरीवाल के गुंडों ने मेरी छाती में लात-घूंसे मारे। इससे मेरे हाथ में चोट आई है। इसमें मदन लाल, जरनैल सिंह और अमानततुल्ला शामिल रहे।’
कपिल मिश्रा ने कहा कि, ‘वह तीन जून को अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटालो का सच सबके सामने रखेंगे। अरविंद केजरीवाल तुम्हारे सगे संबंधियों पर छापे पड़ रहे है। मैं किसी गुंडे से नहीं डरता हूं। मनीष सिसोदिया ने मारने के लिए इशारा किया था।’