काउंसिल ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) की 12वीं कक्षा के कला और वाणिज्य वर्ग के नतीजे आज सुबह करीब 11.00 बजे घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही वोकेशनल कोर्स के नतीजे भी आज ही निकलेंगे। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। जबकि बोर्ड विज्ञान वर्ग के नतीजे 12 मई को घोषित कर चुका है।
ओडिशा बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि जो भी छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे रिजल्ट निकलने के 15 दिनों के अंदर कॉपियों की रिचैकिॆग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे जानें अपना रिजल्ट-
छात्र कुछ आसान से चरण फॉलो करके अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
– सबसे पहले छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर जाना होगा।
– उसके बाद CHSE Class 12th Arts results या CHSE Class 12th Commerce results पर क्लिक करना होगा।
– रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर दर्ज करें।
– सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा।
इस साल 2017 में ये परीक्षाएं 9 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आयोजित कराई गई थी। जिनमें करीब 10.98 लाख छात्र-छात्राएं 12वीं की कक्षा में बैठे थे, जिनमें 4,60,026 छात्राएं और 6,38,865 छात्रों ने परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि इसमें से 2,58,321 परीक्षार्थी दिल्ली से हैं। पिछले साल 21 मई को 10वीं और 28मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था। वहीं 2016 में कुल 10,65,179 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में बैठे थे।
CHSE बोर्ड ओड़िशा के बारे में-
काउंसिल ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा की स्थापना ओडिशा सेकेंडरी एजुकेशन एक्ट 1953 के अंतर्गत हुई थी। ये बोर्ड ओडिशा की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं आयोजित कराता है। ये बोर्ड 1955 से लगातार परीक्षाएं आयोजित कराता है। बोर्ड का कार्यालय कटक में स्थित है।