उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in और results.gov.in पर देख सकते हैं। 17 मार्च से इंटर व 18 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा हुई थी।
अपना रिजल्ट देखने के लिए आप UBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.uaresults.nic.in पर जाएं। रोल नंबर के अलावा जरुरी जानकारी दर्ज करें। class 12 result लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
दसवीं के रिजल्ट के लिए UK10 लिखकर स्पेश दे उसके बाद अपना रोल नंबर लिखें, फिर इसे 56263 नंबर पर भेज दें। जिससे आपको एसएमएस द्वारा रिजल्ट प्राप्त होगा। बारवीं के रिजल्ट के लिए आपको UK12 लिखकर स्पेश दे उसके बाद अपना रोल नंबर लिखें, फिर इसे 56263 नंबर पर भेज दें।
हाईस्कूल में इस बार कुल 2,87,231 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 2,81,763 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। इसमें हाईस्कूल के 1,53,814 में से 1,50,573 एवं इंटर में 1,33,417 परीक्षार्थी में से 1,31,190 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों में 1319 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।