अयोध्या में बाबरी ढांचा ढहाए जाने के मामले में आज बीजेपी नेताओं पर आरोप तय होंगे। इसके लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती मंगलवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश होना है। बाबरी मस्जिद केस में आज 12 लोगों के खिलाफ आरोप तय होने हैं।
बीजेपी नेताओं के अलावा सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने विनय कटियार, विहिप नेता विष्णु हरि डालमिया और साध्वी ऋतंभरा से भी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।
उमा भारती का बयान, ‘ये ऐसा ही खुला आंदोलन था जैसा इमरजेंसी के खिलाफ हुआ था। इस आंदोलन में क्या साजिश थी, मुझे नहीं पता. कोर्ट जो भी फैसला देगा मुझे मंजूर होगा।’
Delhi: Senior BJP leader MM Joshi leaves for Lucknow,he has to appear before a special CBI court in #Babri case today pic.twitter.com/zLQvavY2gT
— ANI (@ANI_news) May 30, 2017
इस मामले में पेश होने के लिए लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी लखनऊ के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने यूपी के सीएम योगी से मुलाकात की। जोशी, आडवाणी समेत बीजेपी के 11 नेताओं को आज कोर्ट में पेश होना है।
Delhi: Senior BJP leader LK Advani also leaves for Lucknow,he too has to appear before a special CBI court in #Babri case today pic.twitter.com/tvbmT4HzBw
— ANI (@ANI_news) May 30, 2017
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 19 अप्रैल 2017 को लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत कई बीजेपी नेताओं पर आपराधिक मामला चलाने का आदेश सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लखनऊ कोर्ट को 4 हफ्ते में इस मामले की सुनवाई शुरू करनी होगी। जिसके बाद 22 अप्रैल से इस मामले में रोजाना सुनवाई शुरू की गई थी और 30 मई को जोशी, आडवाणी और उमा को पेश होने का आदेश दिया गया था।