मोदी

बर्लिन : चार देशों की विदेश यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी पहुंच गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जर्मनी में एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चांसलर एंजेला मर्केल के बीच काफी देर तक वार्ता हुई।

बर्लिन के पास एंजेला मर्केल से उनके आधिकारिक गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। निजी डिनर पर दोनों ने औपचारिक बातचीत की। श्लॉस मीजबर्ग गार्डन में दोनों नेता साथ में टहले भी। विदेश मंत्रालय कि तरफ से इसे एक सार्थक भागीदारी का बंधन बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मर्केल से मुलाकात के बाद ट्वीट कर बताया कि जर्मन की चांसलर के साथ बातचीत बहुत अच्छी रही। सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के नेताओं ने बढ़ते आतंकवाद के खतरे पर बात की और इसे विश्व के लिए बड़ी चुनौती भी बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में आतंकवाद को सबसे गंभीर चुनौती बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए यूरोप से अग्रणी भूमिका निभाने का अनुरोध भी किया। आप को बता दें कि जर्मनी के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेन पहुंचेंगे। इसके बाद 1 जून को रूस और 2 जून को फ्रांस पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी मुल्कों के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी।