आसाम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट को आप ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाकर चेक सकते हें। आसाम बोर्ड ने 20 फरवरी से परीक्षाओं का आयोजन किया था।
इस बार करीब 2.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से आर्ट स्ट्रीम से 1,94,069 छात्र हैं, साइंस से 37,350 और कॉमर्स से 17,894 छात्र हैं। बता दें कि आसाम हायर सेकेंडरी बोर्ड में पास होने के लिए हर विषय में 20 नंबर आना अनिवार्य है। अगर किसी छात्र के 70 प्रतिशत या उससे अधिक आते हैं तो उसे डिक्सटिंशन की श्रेणी में माना जाएगा।
रिजल्ट देखने के लिए आपको AHSEC की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ahsec.nic.in पर लॉग इन करना होगा। फिर AHSEC class 12 result होमपेज पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।