काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनशन ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) के रिजल्ट जारी कर दिए गए। आप ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cisce.org पर देख रिजल्ट देख सकते हैं।
पिछले बार के मुकाबले इस बार 12वीं में पास होने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा है। साल 2016 में जहां 96.46 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए थे, वहीं इस साल 96.47 प्रतिशत पास हुए हैं।
ISC 12वीं में कोलकाता की अनन्या मैती ने टॉप किया है। हेरिटेज स्कूल कोलकाता के स्टूडेंट अनन्या ने 12वीं में 99.5% अंक हासिल किए हैं। ICSE 10वीं में पहले स्थान के लिए हथसिंग्स हाई स्कूल पूणे की मुस्कान अब्दुल्ला पठान और सेंट पॉल इंग्लिश बेंगलुरु के अश्विन राव के बीच टाई है। दोनों ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
सेंट मेरी मेरठ कैंट के शाश्वत सक्सेना ने 98.6 प्रतिशत के साथ दिल्ली एनसीआर में टॉप किया है। स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र कीरथाना श्रीकांत ने 12वीं में 99.25% अंक हासिल कर दिल्ली-एनसीआर में टॉप किया है।