सरकार

केंद्र सरकार ने देशभर में लालबत्ती के उपयोग पर रोक लगा दी है। लेकिन बैन लगने के बावजूद पश्चिम बंगाल के पीडब्लयूडी मंत्री अरुप बिस्वास लाल बत्ती लगी गाड़ी का इस्तेमाल करते दिखे। पीडब्लयूडी मंत्री के अलावा जलपाईगुड़ी डेवलेपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष की गाड़ी पर भी लाल बत्ती दिखी। अरुण बिस्वास ने कहा कि हमारी सरकार ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है, इसलिये हमारे लिए यह आदेश मान्य नहीं है।

केंद्र सरकार ने पिछले माह ही वीआईपी कल्चर को खत्म किया है, 1 मई से देश भर में लाल बत्ती के उपयोग पर बैन लगा है। मोदी कैबिनेट ने 1 मई से वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए लाल बत्ती पर पाबंदी लगाने का फैसला किया था। सोमवार से यह फैसला लागू होना था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी लाल बत्ती का जिक्र किया। पीएम ने कहा था कि लाल बत्ती सिर्फ गाड़ी से नहीं, दिमाग से भी खत्म होनी चाहिए। अब वीआईपी का नहीं, ईपीआई(EPI) यानी आम आदमी का कल्चर रहेगा।