ये सुनने में आ रहा है कि कपिल का शो ऑफ एयर होने वाला था लेकिन बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने ऐसा होने से रोक दिया है। दरअसल सोनी चैनल पर सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘दस का दम’ प्रसारित होने वाला था। लेकिन फिलहाल सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में काफी व्यस्त हैं, जिसके चलते उनका शो अगले दो महीने के लिए पोस्ट-पोन हो गया है और इसी वजह से कपिल शर्मा का शो अगले दो महीने और प्रसारित किया जायेगा।
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद उनके शो की टीआरपी में काफी कमी आ गई और शो की लोकप्रियता भी काम हो गयी थी। कपिल-सुनील की लड़ाई के बाद अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो छोड़ दिया था।
मिड डे की एक खबर के मुताबिक तो ये भी सुनने में आया है कि सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में इतने व्यस्त हैं कि उनका शो ‘दस का दम’ जनवरी 2018 में प्रसारित होगा और तब तक सोनी चैनल कपिल शर्मा को उनका शो चलाने का मौका देगा।