यूथ

केरल में मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर केंद्र की पाबंदी के खिलाफ कई जगहों पर बीफ पार्टियां आयोजित हुई हैं। ऐसे ही एक आयोजन को लेकर कांग्रेस सवालों के घेरे में है। अब आईआईटी मद्रास में भी ऐसे ही कार्यक्रम की खबर है।

केरल यूथ कांग्रेस पर सरेआम गाय काटने के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने इस मामले में आरोपी यूथ कांग्रेस के नेता रिजिल मकूती को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले पार्टी ने कहा था कि मामले की जांच के बाद अगर किसी कार्यकर्ता या नेता को गाय के खिलाफ क्रूरता का दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। पार्टी उपाध्यक्ष ने खुद ट्विटर पर घटना की निंदा की। इसी सिलसिले में 2 कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रस्ता दिखा दिया गया था। केरल पुलिस ने कांग्रेस वर्कर रिजिल मुकुलटी और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बता दें कि रविवार की शाम केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करने के लिए IIT मद्रास के कैंपस में ‘बीफ फेस्ट’ का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक फेस्ट का आयोजन कैंपस के ही कुछ छात्रों ने किया था और इसके करीब 80 छात्र शरीक हुए।

शनिवार की रात केरल बीजेपी अध्यक्ष राजशेखरन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोग सरेआम एक गाय काटते हुए और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारा लगाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए राजशेखरन ने आरोप लगाया है कि राज्य में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरेआम एक गाय की हत्या की है। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।