सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने 12ववी कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइटcbse.nic.in याcbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आप बता दें कि सीबीएसई ने कल एक प्रेस नोट जारी कर कहा था कि 28 मई यानी आज कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। खबरें आ रही हैं कि कक्षा 10 का रिजल्ट 2 जून को जारी किया जा सकता है।
बता दें कि मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छात्रों से कुछ दिन पहले कहा था कि वे किसी प्रकार की चिंता ना करें और सीबीएसई तय समय पर ही रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी।
ऐसे रिजल्ट चेक करें
आप ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं। इसके लिए आपको रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। रोल नंबर डालकर सब्मिट करना होगा। तब आपको रिजल्ट दिखेगा। आप इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकतें हैं।