Job

Assam Public Service Commission (Assam PSC) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए Assistant Professor और Lecturer के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है।

संस्थान का नाम 
Assam Public Service Commission

पदों की संख्या
280

पद का नाम 
Assistant Professor: 81

Lecturer: 199

अंतिम तारीख 
27 जून 2017

योग्यता-
इस पद के लिए आवेदन करने में दिलचस्पी रखने वाले उम्मीदवारों को BE/BTech and ME/M में first division में पास होना जरूरी है। इसके साथ ही NET/SLET/SET का कोई भी एग्जाम क्लियर किया हो।

उम्र-
उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 43 के बीच हो।

चयन प्रकिया-
लिखित और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

मासिक आय 
Assistant Professor: 15,600 से Rs 39,100

Lecturer: 15,600 से Rs 39,100

कैसे करें आवेदन-
उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ नीचे दिए पते पर जाएं।

‘The Deputy Secretary Assam Public Service Commission Jawaharnagar, Khanapara, Guwahati-22’