बेन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को होने वाले दूसरे मैच केलिए पूरी तरह से फिट हैं। स्टोक्स को हेडिंग्ले में खेले गए पहले मैच में गेंदबाजी के दौरान घुटने में चोट लग गयी थी।

उन्होंने उस मैच में 25 रन बनाए थे। मैच में उन्होंने दो ओवर किए थे लेकिन फिर चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। बाद में उन्होंने मैदान पर वापसी की थी लेकिन वह गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं थे। बीबीसी के मुताबिक शुक्रवार को हुए फिटनेस टेस्ट में स्टोक्स सफल रहे और अगले मैच में उतरने को तैयार हैं।

ता दें कि पहला वनडे मैच इंग्लैंड ने जीता था और वह 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। इस जीत के बाद इंग्लैंड के पास इस मैच को जीत तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ अपने नाम करने का अच्छा

मौका है। अगले महीने से चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये सीरीज अपनी-अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा जरिया है।