अक्षय

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड स्टार अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद उनके संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर की लोकसभा सीट खाली हो गयी थी। अब इस सीट पर कुछ समय बाद चुनाव होने वाले हैं। इस सीट से अक्षय कुमार के चुनाव लड़ने की खबर आयी थी। लेकिन अब खबर आई है कि अक्षय कुमार इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

क्योंकि अक्षय कुमार के पास भारत की नहीं बल्कि कनाडा की नागरिकता है। भारत में किसी भी व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए यहां का नागरिकता होना अनिवार्य है। इसका मतलब यह है कि अक्षय कुमार अब गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

अक्षय कुमार ने 2014 में ही कनाडा की नागरिकता ले ली थी। ऐसे में वह भारत के किसी भी क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। आपको बता दें कि बीजेपी की तरफ से इस सीट पर स्वर्ण सलारिया अपनी दावेदारी दे चुके हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से सलारिया ने बीजेपी का टिकट मांगा था लेकिन बीजेपी ने यहां का टिकट दुबारा विनोद खन्ना को ही दे दिया था। सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार इस सीट की दावेदारी सलारिया के साथ-साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता मास्टर मोहनलाल ने भी की है।