बीसीसीआई और पीसीबी 29 मई को दुबई में दोनों देशों के बीच किए गए क्रिकेट सीरीज पर हुए समझौते को लेकर मुलाकात करेंगे। पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ होने वाली बैठक में अभिताभ चौधरी बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बैठक में पीसीबी के कानूनी सलाहकार भी शामिल होंगे। दोनों देशों के बीच यह समझौता 2014 में हुआ था, लेकिन भारत ने 2015 में सारीज खेलने से मना कर दिया था।
इस समझौते के तहत दोनों देशों कों 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी। लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय सरकार ने बीसीसीआई को सीरीज के लिए मंजूरी नहीं दी थी।
बता दें कि पीसीबी ने बीसीसीआई को नोटिस भेजा था और 2015 में नहीं हुई सीरीज के लिए हरजाना मांगा था। हालांकि बीसीसीआई ने कहा था कि समझौता ज्ञापन सिर्फ एक पत्र था न कि अनुबंध। पीसीबी ने दो सप्ताह पहले भारतीय सरकार को पत्र भी लिखा है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अभिताभ चौधरी ने कहा है कि वह इस बात को पीसीबी के चैयरमैन के साथ भी साझा करेंगे।
वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने चौधरी के हवाले से लिखा है, ‘हम खेलने को प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हमारा रुख नहीं बदलेगा। सीरीज भारतीय सरकार की इजाजत के बिना नहीं हो सकती। जब पीसीबी ने हमें पत्र भेजा, उसके बाद हमने भारत सरकार को लिखा। हमें उनके जवाब का इंतजार है। मेरा मानना है कि बातचीत जारी रहनी चाहिए, इसलिए हम बैठक कर रहे हैं।
‘