आज UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के गोरखपुर पहुंचे। योगी ने कुशीनगर में टीकाकरण की शुरुआत की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘सभी लोगों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए, यह सेवा सरकार की ओर से मुफ्त में दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को इस कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’
बता दें कि UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, आजमगढ़ और कुशीनगर के लिए निकले हैं। वह कुशीनगर में विकास उत्थान की समीक्षा करेंगे और उसके बाद आजमगढ़ में विकास और कानून-व्यवस्था पर बैठक करेंगे और रात को गोरखपुर में रुकेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद योगी का यह पहला आजमगढ़ का दौरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशीनगर आगमन से पहले प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम स्थल को 16 ब्लॉक में बांटा गया है।
वहीं कुशीनगर में मुख्यमंत्री के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया है। कार्यक्रम स्थल को 16 ब्लाक में बाटा गया है।
आपको बता दें कि आज से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंसेफ्लाइटिस मिटाने का अभियान शुरू करेंगे। उनका यह अभियान 38 जिलों में चलेगा। योगी आदित्यनाथ ने यह कदम साल 1998 में जैपनीज इंसेफ्लाइटिस के शिकार हो रहे पूर्वांचल के बच्चों की समस्या के लिए उठाया था। और अब मुख्यमं का पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ इस अभियान की शुरुआत करेंगे।