Nokia 3310 को अब कंपनी ने 17 साल बाद इसे फिर से लॉन्च किया है। दुनिया की कई कंपनियां पॉपुलर हैंडसेट की क्लोन बनाती हैं। भारतीय निर्माता Drago ने Nokia 3310 जैसा दिखने वाला फोन बनाया है। देखने में यह Nokia 3310 जैसा ही लगता है। लेकिन इसकी कीमत सिर्फ 799 रुपये है।बता दें कि असली Nokia 3310 की कीमत भारत में 3,310 रुपये है।
Nokia 3310 के क्लोन की डिस्प्ले 1.7 इंच की है और 320*240 रेज है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। इसकी बैटरी 1,050mAh की है। इसमें 1MB रैम और इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 8GB तक किया जा सकता है। इसमें एलईडी फ्लैश भी है। कंपनी 10 दिन की रिप्लेसमेंट के साथ छह महीने की वॉरंटी भी दे रही है।
यूएसबी पोर्ट में अंतर
क्लोन की डिजाइन को पूरी तरह से Nokia 3310 जैसा जरूर बनाया गया है, लेकिन चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट इसमें नीचे है। जबकि असली Nokia 3310 में यूएसबी पोर्ट ऊपर की तरफ दिया गया है।
इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर हो रही है जहां इसकी कीमत 799 रुपये है। यह तीन कलर वैरिएंट – नियोन रेड, ब्लैक और नेवी ब्लू में मिल रहा है।
Nokia 3310
इस नए Nokia 3310 का स्क्रीन साइज 2.4 इंच कर्व्ड है। बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने इसे दमदार बैटरी बैकअप वाला फोन बनाया है। आप इस फोन को माइक्रो यूएसबी के जरिए भी चार्ज कर सकेंगे।
इसमें एफएम रेडियो के साथ MP3 प्लेयर भी दिया गया है। जहां तक बात की जाए इस फोन की इंटरनल मेमोरी की तो इसमें 16एमबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिससे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं।