आईपीएल 10 के फाइनल में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। मिशेल जॉनसन ने 6 गेंदों में खेल पलट दिया। इंग्लैंड के खिलाड़ी जोश बटलर नेअनोखे तरह से जश्न बनाया।
इंग्लैंड के जोश बटलर मुंबई की टीम का हिस्सा थे, लेकिन हाल ही में वे इंग्लैंड वापस लौट गये थे। मुंबई की जीत के बाद जोश बटलर ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो डाला, जिसमें वह सिर्फ तौलिये में नज़र आ रहे हैं। लेकिन मुंबई के जीतने के बाद वो तैलीया भी नजर नहीं आता मतलब क़ी जैसे ही मुंबई ने खिताब जीता, तो वह खुशी से नाच उठे. नाचने के दौरान उनका तौलिया भी नीचे गिर गया।
The winning moment!!! ????????????????????????????
Posted by Jos Buttler on Sunday, May 21, 2017