फाइनल

अब इंडियन प्रीमियर लीग अगले साल देखने को मिलेगी। लेकिन इस साल आईपीएल में एक टीम का दबदबा शुरू से रहा है और वो है मुंबई इंडियंस। मुंबई इंडियंस ने इस खिताब को अपने नाम किया। आईपीएल का फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक था जिसमे मुंबई इंडियंस ने मात्र 1 रन से जीत दर्ज करी।

फाइनल मुकाबला आखिरी गेंद तक चला। मैच ख़त्म होने के बाद अवार्ड सेरेमनी में ज्यादातर अवार्ड एक ही टीम के पक्ष में गएँ और वो टीम थी सनराइज़र्स हैदराबाद।

सनराइजर्स हैदराबाद के मोहम्मद सिराज ने फाइनल मुकाबले के बाद हुई सेरेमनी में कई अवॉर्ड रिसीव किये, हालांकि इसमें से एक भी अवॉर्ड उनके लिए नहीं था। सिराज ने भुवनेश्वर कुमार, युवराज सिंह और डेविड वॉर्नर की जगह अवॉर्ड लिया। ये तीनों खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में मौजूद नहीं थे।

अवार्ड्स
डेविड वॉर्नर – सबसे ज्यादा रन (ओरेंज कैप) 14 मैच 641रन

भुवनेश्वर कुमार – सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) 14 मैच 26 विकेट

युवराज सिंह – ग्लैमरस शॉट अवॉर्ड

सुरेश रैना – बेस्ट कैच अवार्ड

गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना को सीज़न की सबसे शानदार कैच पकड़ने का अवॉर्ड मिला। लेकिन ये अवार्ड रैना की जगह थांपी ने लिया।