उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की योजनाओं पर वार कर रहें है अबकी बार योगी सरकार ने अखिलेश यादव की एक और योजना को हटाने की तैयारी में है। योगी सरकार सभी योजनाओं में से अल्पसंख्यक कोटे को खत्म करने की तैयारी कर रही है। सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
सरकार की योजनाओं में चल रहा अल्पसंख्यक कोटा खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट जल्द ही प्रस्ताव ला सकती है।
योगी सरकार ने यूपी में कई समाजवादी सरकार की योजनाओं को खत्म कर दिया है। योगी सरकार द्वारा अखिलेश यादव सरकार की बंद करी हुई योजना में उनकी फोटो वाले राशन कार्ड साथ ही समाजवादी पेंशन योजना पर रोक के साथ पोषण मिशन कमेटी भी रद्द कर दी गई है। इसके अलावा जिन योजनाओं पर समाजवादी शब्द था, उसे भी हटा दिया गया है। समाजवादी शब्द की जगह मुख्यमंत्री लिखा गया है।
बता दें कि यूपी सरकार की योजनाओं में अल्पसंख्यकों को कोटा देने की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2012 में की थी। जिसके तहत प्रदेश सरकार की 85 योजनाओं में अल्पसंख्यकों के लिए 20 फीसदी कोटा निर्धारित किया गया था।