The Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए Visiting Specialists और Dietician के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई हैं।
संस्थान का नाम
The Indian Oil Corporation Limited (IOCL)
पदों की संख्या
22
पद का नाम
Visiting Specialists: 14 पद
Dietician: 1 पद
Contingent Duty Medical Officer: 7 पद
अंतिम तारीख
25 मई 2017
योग्यता
Visiting Specialists: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से MD की डिग्री का होना अनिवार्य है।
Dietician: nutrition/dietics में ग्रेजुएशन का होना अनिवार्य है।
Contingent Duty Medical Officer: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से MBBS का होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने इंटर्नशिप की होनी चाहिए।
उम्र
उम्मीदवार की उम्र 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रकिया
इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
मासिक आय
65,000 Rs
कैसे करें आवेदन
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह 25 मई को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ नीचे दिए गए पते पर इंटरव्यू देने जा सकते हैं।
OCL, Haldia Refinery Guest House, PO: Haldia Township, District: Purba Midnapore, West Bengal-721 607