पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पीएम शरीफ को पाकिस्तान के वकीलों ने 7 दिन में पद से इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दे दिया है। वकीलों का कहना है कि शरीफ अगर पनामा पेपर्स मामले में 7 दिन के अंदर पद नहीं छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन हो जाएगा।
वकीलों ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए शरीफ का पद छोड़ना बहुत जरूरी है, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो 27 मई से देश में आंदोलन कर दिया जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 अप्रैल को पनामा पेपर्स मामले में शरीफ के खिलाफ जांच करने के लिए सांझा जांच टीम का गठन किया था।
लाहौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने आज इस बात का ऐलान किया है। दोनों बार एसोसिएशन ने इस मामले में संयुक्त रूप से कहा है, ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर अब नवाज शरीफ को अपने पद पर नहीं बने रहना चाहिए और उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
पनामा पेपर्स मामले ने इस बात को साफ कर दिया था कि शरीफ और उनके परिवार वालों ने भ्रष्टाचार और आर्थिक गड़बड़ियां की हैं। इस मामले की जांच के लिए जेआईटी गठित की गई है।
.