नई दिल्ली: हम खूबसूरत दिखे के लिए इस के लिए हम क्या नहीं करते है। प्लास्टिक सर्जरी कराने का ट्रेंड आज के समय में चला है। फिर चाहे वो हॉलीवुड अभिनेत्री हो या बॉलीबुड अभिनेत्री हो। सभी शरीर के किसी न किसी अंग की सर्जरी करा रही है। कुछ तो इसे खूबसूरत हो जाती है। कुछ तो इतनी बदसूरत हो जाती है कि उनको लोगो की बातें सुनने को मिलती है।
क्रिस्टिना मार्टले एक इंस्टाग्राम मॉडल है। 100 से ज्यादा सर्जरी क्रिस्टिना मार्टले ने खूबसूरत दिखने के लिए कराई। क्रिस्टिना मार्टले को इस बात का पता नही था कि सर्जरी से उनकी मौत हो सकती है।
एक सर्जरी के दौरान हार्ट अटैक आने से क्रिस्टिना मार्टले कि मौत हो गई। बट इंप्लांट सर्जरी करवाते वक्त क्रिस्टिना मार्टले कि मौत हो गयी। क्रिस्टिना मार्टले की फ्रेंड और मॉडल एमी एंडर्सन ने इंस्टाग्राम पर लिखा “#RIP beautiful @kristynamartelli I still can’t believe it.”