“यह सिस्टम सड़ चुका है और इसमें बदलाव के लिए बड़े सुधार की जरूरत है। शुक्रवार को सिनेप्रेमियों के दिलों में राज करने वाले रजनीकांत ने इशारा करते हुए कहा। रजनीकांत के ताजा बयानों से लग रहा है कि वे जल्द ही अब राजनीति में पदार्पण करने वाले है। रजनीकांत की ओर से अपने फैन्स को दिए जा रहे बयानों से भी जाहिर हो रहा है।
रजनीकांत के राजनीति में आने की अटकलों के बाद ही तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम काफी खुश नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वो एक अच्छे इंसान हैं और यदि वो पॉलिटिक्स में आते हैं तो उनका स्वागत है।
He (Rajinikanth) is a very good person, we welcome his entry in politics: O. Panneerselvam pic.twitter.com/giCARb2AEu
— ANI (@ANI_news) May 19, 2017
रजनीकांत की राजनीति में आने की अटकलों के बीच यह भी चर्चा है कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते है। हो सकता हे रजनीकांत किसी पार्टी में जाने कि बजाय अपनी खुद की पार्टी भी बना सकते हैं। तमिलनाडु में बीजेपी की स्थिति बेहतर नहीं है। बीजेपी हो सकता है रजनीकांत के सहारे एक बेहतर ‘किक’ की उम्मीद तलाश रही हो।तमिलनाडु की राजनीति में बीजेपी की पैठ ना के बराबर है।
#WATCH: Rajinikanth says "I have responsibilities and works, same with you, let's do it, but when the ultimate war comes, we all will see". pic.twitter.com/3t4tzrBkDt
— ANI (@ANI_news) May 19, 2017
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक एस गुरुमूर्ति 66 साल के रजनीकांत को नई पार्टी बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है। तमिलनाडु में मौजूदा राजनीतिक स्थिति से रजनीकांत काफी नाखुश हैं। इसी वजह से उनके राजनीति में आने को लेकर कयास तेज हो गए हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक एस गुरुमूर्ति रजनीकांत और बीजेपी को एक मंच पर लाने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। तमिलनाडु में रजनीकांत को हर उम्र के लोग चाहते हैं। मौजूदा वक्त में जिस दौर से राज्य की राजनीति गुजर रही है। रजनीकांत राजनीति में आने से वो बड़ी ताकत बनकर उभरेंगे।