सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिडंत होगी। ये मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।
कोलकाता की टीम आखिरी के 5 मुकाबलों में ये टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी। कोलकाता के लिए उसके कप्तान गौतम गंभीर(454 रन), विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा(386 रन), मनीष पांडे(396 रन), क्रिस लिन(285 रन) और सुनील नरेन(214 रन) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में क्रिस वोक्स 17, उमेश यादव 14, कुलदीप यादव 12 और नाथन कूल्टर नाइल 11 विकेट लेकर अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, विजय शंकर, नमन ओझा (विकेटकीपर), क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, सिद्धार्थ कौल
कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नरेन, क्रिस लिन, गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेट-कीपर), यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, इशांक जग्गी, पीयूष चावला, उमेश यादव, नाथन कल्टर-नील, ट्रेंट बोल्ट