इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 10 में आज एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिडंत होगी। ये मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा। इस मैच में जो हारेगा उसको आईपीएल से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। जो टीम जीत हासिल करेगी वो दूसरे क्वालिफायर में 19 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दोनों खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के ही हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर मौजूदा सीजन में 604 रन बनाकर ऑरेंज कैप और भुवनेश्वर कुमार 25 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा किये हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ओपनर शिखर धवन 468 रन बना चुके हैं। गेंदबाजो में लेग स्पिनर राशिद खान(17 विकेट), तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल(16 विकेट) और मोहम्मद सिराज (10 विकेट) भी फॉर्म में हैं।
कोलकाता की टीम आखिरी के 5 मुकाबलों में ये टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी। कोलकाता के लिए उसके कप्तान गौतम गंभीर(454 रन), विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा(386 रन), मनीष पांडे(396 रन), क्रिस लिन(285 रन) और सुनील नरेन(214 रन) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में क्रिस वोक्स 17, उमेश यादव 14, कुलदीप यादव 12 और नाथन कूल्टर नाइल 11 विकेट लेकर अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, मोसिस हेनरीक्स, युवराज सिंह, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल (संभावित टीम)
कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नरेन, क्रिस लिन, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलदीप यादव, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट और अंकित राजपूत (संभावित टीम)