मथुरा

लूट और 2 व्यापारियों की हत्या के मामले में अब सभी व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं। यह घटना सोमवार देर शाम शहर के बीच हुई हुई थी। अभी तक दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसलिए व्यापारियों ने बुधवार को मथुरा बंद बुलाया है। इस बंद का शहर में असर देखने को मिल रहा है।

व्यापारी सुबह से ही सड़कों पर उतर आए और कुछ खुली हुई दुकान बंद कराने लगे है। मथुरा वृन्दावन विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री कांत शर्मा व सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ भी गुस्से में नजर आए।

पेट्रोल पम्प भी रहेंगे बंद
शहर में होने को लेकर बंद करा रहे व्यापारी इस कदर आक्रोशित थे कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन दोनों नेताओं से इस्तीफा लेने की मांग कर डाली। व्यापर मंडल के बंद को पेट्रोल पम्प एसोसिएशन में भी अपना समर्थन दिया। बंद के समर्थन में मथुरा के सभी पम्प शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे।

बंद कर रहे व्यापारी नेताओं का कहना है कि मथुरा के साथ पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द है कि इतनी बड़ी घटना जिसने उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया। नेतआों का कहना है कि हेमा मालिनी और मंत्री श्री कांत से भी जनता का विश्वास उठ चुका है।

बता दें कि मथुरा में सोमवार रात दो ज्वैलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यारों ने करीब 4 करोड़ की लूट को भी अंजाम दिया था। जिसके विरोध में मंगलवार को विपक्ष ने यूपी विधानसभा में इस मामले को उठाया था।