रफ्तार

हाल ही में शादी को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक दूल्हे ने गुहार लगाई औरउसने कहा ट्रेन लेट हो गई तो शादी नहीं पाएगी। सूत्रों के मुताबिक बिहार के आरा के रहने वाले सुशील कुमार की सोमवार को ट्रेन दिल्ली में शादी होने वाली थी। शादी का पूरा कार्यक्रम शाम 6 बजे शुरु होने वाला था। लेकिन ट्रेन लेट पहुंची।

सुशील ने 86 बारतियों के लिए आरा से नई दिल्ली तक स्लीपर क्लास में रिजवर्शेन करवाया था। बारात सही समय पर पहुंच जाए इसके लिए 12401 मगध एक्सप्रेस में टिकट कराया था।

ट्रेन पहुंची लेट 
cके मुताबिक आरा से यह ट्रेन 7:04 पर निकलने वाली थी और नई दिल्ली 11:50 पर पहुंचना था लेकिन ट्रेन 4 घंटे 40 मिनट लेट दिल्ली पहुंच पाई। इस ट्रेन के लेट पहुंचने की सूचना बारातियों ने दूल्हे को दी।

सुरेश प्रभु से ट्विटर पर की शिकायत
अगर ट्रेन 6 घंटे भी लेट हुई तो नई दिल्ली शाम छह बजे के बाद पहुंचेगी। जिसके चलते शादी सही टाइम पर नहीं हो पाएगी ऐसे में इस बात की शिकायत दूल्हे ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के पोर्टल और ट्विटर पर कर दी। दूल्हे ने अपने शिकायत में लिखा कि मगध एक्सप्रेस पिछले कई दिनों से छह से 10 घंटे लेट नई दिल्ली पहुंच रही है। अगर ऐसा ही रहा तो सोमवार को भी ट्रेन लेट होगी, जिसके चलते बाराती बीच रास्ते में ही फंसे रहे जाएंगे और शादी टाइम पर नहीं हो पाएगी।

शिकायत को रेल मंत्रालय ने लखनऊ रेफर कर दिया। आखिरी समय में रेल मंत्री के आदेश पर ट्रेन ने अपना समय दो घंटा कवर कर लिया। जिसके चलते ट्रेन नई दिल्ली 4:55 घंटा की देरी से शाम 4:45 बजे टाइम पर पहुंच ही गई।