आईपीएल सीजन 10 में बंगलुरु ने अपना आखिरी लीग मैच दिल्ली के खिलाफ खेला था। इस मैच में बंगलुरु की टीम ने जीत दर्ज की। विराट कोहली ने इस मैच में शानदार अर्धशतक था। इस पारि के लिए बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
लेकिन विराट कोहली ने अपना ये अवॉर्ड एक फैन को दे दिया। जब अवॉर्ड सेरेमनी खत्म हुई तो विराट दौड़ते हुए दर्शकों की ओर गये और अपनी ट्रॉफी फैन को दे आये। इसका वीडियो ट्विटर पर एक यूज़र ने भी शेयर किया
Arrogant? Selfish? Not the words of Virat Kohli's dictionary.Selflessly gives away his "Stylish player of the match" award to the fans. #IPL pic.twitter.com/V5iX3QTC4O
— Jaanvi ? (@ThatCricketGirl) May 15, 2017
आज आईपीएल-10 का पहला क्वालीफायर
आईपीएल सीजन 10 में आज से प्लेऑफ की की शुरुआत हो रही है और पहले प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच ये भिडंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी।
पुणे के प्लेऑफ में जगह बनाने के पीछे बेन स्टोक्स और इमरान ताहिर का बहुत बड़ा हाथ रहा है। लेकिन दोनों इस मैच में नहीं खेलेंगे। गेंदबाजों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी जिन्होंने इस सीजन में आरपीएस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। जयदेव उनादकट जो उनके इस सीजन में सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं। डेनियल क्रिस्टियन, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ(कप्तान), मनोज तिवारी, एमएसधोनी(विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा/लॉकी फर्ग्यूसन, डेनियल क्रिस्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, एडम जंपा। (संभावित टीम)
मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायडू, क्रुणाल पांड्या, कायरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल मैकलेनिघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा। (संभावित टीम)