रोजर फेडरर के फैंस के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि उनके पसंदीदा रोजर फेडरर लगातार दूसरे साल लाल बजरी में नहीं खेलेंगे। फेडरर पिछली बार भी यहां नहीं खेले थे। फेडरर ने 28 मई से शुरू हो रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला लिया है।
फेडरर रिकॉर्ड 18 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीत चुके हैं। रोजर फेडर ने राफेल नडाल की चुनौती ध्वस्त कर साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। फेडरर ने सोमवार को कहा, ‘मैं ग्रास और हार्ड कोर्ट सीजन की बेहतर तैयारी के लिए इस बार फ्रेंच ओपन में नहीं खेलूंगा।’
फेडरर ने यहां क्ले कोर्ट पर एक ही बार 2009 में खिताब जीता था, जबकि विंबल्डन में सर्वाधिक 7, यूएस और ऑस्ट्रेलियन में 5-5 टाइटल जीते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे फ्रांसीसी फैंस बहुत याद आएंगे, जिन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। लेकिन अगले साल मैं रोलां गैरो पर खेलने के लिए जरूर उतरूंगा।’
इस सीजन में उन्होंने अब तक 19 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक में उन्हें हार मिली है। रोजर फेडरर इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा इंडियन वेल्स मास्टर्स और मियामी ओपन जीत चुके हैं।