क्या आप को क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में जानते हैं? नहीं? तो हम आपको बताते हैं कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की फेवरेट अभिनेत्री के बारे में। वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा और खुबसूरत माधुरी दीक्षित के दीवाने हैं।
बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा माधुरी दीक्षित का कल जन्मदिन था। माधुरी दीक्षित 50 साल की हो गई हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सबसे बढ़िया और बेजोड़ टैलेंट वाली माधुरी दीक्षित को जन्मदिन की हार्धिक शुभकामनाएं…… आशा करता हूं, कि आपके लिए आने वाले दिन और साल यादगार बन जाए…..!”
Happy Birthday to the ever graceful and extremely talented @MadhuriDixit… Hope you have a great day and year ahead!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) May 15, 2017
सचिन तेंदुलकर ने एक बार खुद एक इवेंट में कहा था, कि “मुझे माधुरी दीक्षित की एक्टिंग बेहद पसंद हैं।”
हाल में ही केकेआर की टीम को-ओनर जूही चावला ने भी अपने दिए एक बयान में कहा था, कि वो सचिन तेंदुलकर की बहुत बड़ी फैन हैं।
बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां आज भी सचिन तेंदुलकर की दीवानी हैं।